मेरे बारे में

पेज

Popular Posts

SEARCH

सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to find prospect on facebook | how to find prospect online | Vestige Youth | Facebook से Prospecting कैसे करें ?

How to find prospect on facebook |  Facebook से prospecting कैसे करें


हेलो आप सभी का स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर । उम्मीद करता हु आप सभी बिल्कुल स्वस्थ हैं और खुश हाल हैं ।और हमारी भी यही कामना है । हाजिर हुन फिर से एक नए आर्टिकल के साथ उम्मीद है आपको पसंद आएगा और ये काफी सहायक होगा । अगर आप network marketing से जुड़े हुए हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी । 
.
Buy gadgets : 




जैसा कि हम सभी जानते हैं कि lockdown के बाद से हर तरह के business अब online शिफ्ट हो रहे हैं । digital india को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है । लोग ज्यादा से ज्यादा socialmedia का स्तेमाल करने लगे हैं । तो क्यों न हम सभी सोशल मीडिया के जरिये से अपने बिज़नेस को आगे ले जाएं । और एक अच्छी team बनाये । आज हम बात करेंगें social media के एक ऐसे plateform के बारे में जहां ज्यादा से ज्यादा prospecting करके काम समय मे आप एक अच्छी team बिल्ड कर सकते हैं । अपनी personal branding कर सकते हैं। उस plateform का नाम है facebook
 जी हां facebook एक ऐसा plateform हैं जहां आप online prospecting कर सकते हैं वो भी घर बैठे ,आजकल सभी लोग facebook का इस्तेमाल करते हैं अपने मनोरंजन के लिए लेकिन आज से आपको इसका स्तेमाल करना है अपने business को बढ़ाने के लिए काम समय मे अपनी एक अच्छी team बनाने के लिए ।



 तो आइए जानते हैं कुछ आसान से स्टेप्स में कि कैसे facebook का स्तेमाल करके हम नेटवर्क मार्केटिंग business को उंचाईयों तक ले जा सकते हैं। 


1. Optimize Your Profile :: सबसे पहले ओर जरूरी काम ये करना है कि अगर आपने अभी तक facebook account नही बनाया है तो आप अपना एक facebook account बना लें और फिर उसके बाद आप अपनी facebook प्रोफाइल को अच्छी तरह से optimize कर लें। एक अच्छी और Attractive Profile Picture set करें। प्रोफाइल के edit section में जाकर जरूरी information fill करें। इससे आपकी facebook profile genuine लगेगी । और लोग आप पर trust कर पाएंगे | 
2. Relevant & Quality Post :: आपने profile को ऑप्टिमाइज़ कर लिया है अब इसके बाद आपको दूर काम ये करना है के आपको facebook पर पोस्ट करना है । चाहे आप वीडियो पोस्ट करें। या इमेज पोस्ट करें । 


आपको ये बात ध्यान रखना है के आपको relevant पोस्ट ही करने हैं आपके पोस्त knowledgeful होने चाहिए आप जो भी पोस्ट करें , उससे लोगों को knowledge मिल सके ।और आपको हर दिन दो से तीन पोस्ट करना है । 


3. Send Friend Request :: इसके बाद आपको तीसरा जो काम करना है कि आपको कुछ लोगों को request send करना है । हर दिन at least 8-10 लोगों को request send करना है लेकि। एक बात का ध्यान रखना है कि हर किसी को नही सेंड करना है बेहतर होगा कि आप students या youth को ही target करें । ये करना आपके लिए ज्यादा helpful रहेगा । 
4. Consistency :: इसके बाद  आपको next step ये follow करना है कि कम से कम 2-3 post हर रोज करना है 8-10 लोगों को request send करना है । और जो भी msg आते हैं inbox में तो उनका reply jarur करना है । और आप ज्यादा लोगों तक reach out कर paaynge। 


5. Know Their Interest : आप जब भी किसी को add करंगे या request send करेंगे तो उससे पहले आपको एक बार उनकी प्रोफाइल जरूर चेक करना है आपको उनके interest ओर hobbies के बारे में जानना  है । 
जो कि उनकी प्रोफाइल में आपको मिल जाएगा । 
इससे आपको interaction कर्म में मदद मिलेगी । 
और आप easily आप उनके interest से रिलेटेड टॉपिक पर बात कर पाएंगे । 
6. Don't Be Desparate :: जब आपकी request accept कर लेता है या आपके msgs का reply कर देता है तो आपको किस तरह की जल्द बाजी नही करनी है पहले आपको अच्कि तरह से उनके बारे में जान ना है trust build करना  है turant business plan की कोई baat नही करना है । 


7. Like Share and Comment :: आपको उनके post को like करना है शेयर करना है । किसी अच्छे post पर या प्रोफाइल पिक्चर पर  compliment देना है । लेकिन एक साथ ये सब नही करना है लालची बर्ताव नही करना है । तजोड थोड़ा हर दिन करना है । इससे सामने वाले के माइंड में आप place कर jaaynge । और वो आपको नोटिस कर पाएंगे।


8. Professional Use :: आपको अपनी facebook  profile का professional use करना है । आपको ऐसे post update करने हैं । जिससे लोगों को कुछ लर्निंग मिल सके। 
ऐसा नही करना है के आप कुछ भी उल्टी सीधी फ़ोटो या picture upload कर दें । इससे लोगों पर गलत impression पड़ेगा । और आपको ब्लॉक भी किया जा सकता है । 

9. Healthy & Good Relation :: अब आपको करना क्या है के इस तरह से बात करना है के जिससे आपका रिलेशन स्ट्रांग हो सके । बहुत ज्यादा बढ़ चढ़ कर आपको बात नही करना है । आपकी बातों में confidence होना चाहिए सच्चाई होनी चाहिए । आप उनके बारे में भी जान सकते हैं । उनके कैरियर के बारे में भी पूछ सकते हैं । financial planing को लेकर बात कर सकते हैं । इस तरह से आपको एक हेल्थी रिलेशन बिल्ड करना है । 
10. Build Trust & Ask Their Number :: सबसे आखिरी और सबसे जरूरी बात आपको हर हाल में आपने प्रॉस्पेक्ट का trust जीतना है । जब आपकी बातें उनको connect कर पाएं । आपको प्रॉब्लम solving person बनना है । उनकी life की प्रॉब्लम को जान ने की कोशिश करें । और उसका सलूशन दें। उनकी हेल्प करें । ऐसा करने से आप और close होते जायँगे ।  और वो आप पर ट्रस्ट कर पाएंगे । 


आप उनसे ये भी कह सकते हैं कि आप उनकी हेल्प के लिए हमेशा ready रहेंगे । अब आप उनसे उनका मोबाइल Number मांग सकते हैं । 100% chances हैं कि आपको उनका नंबर अब जरूर मिल जाएगा । फिर आप उनसे अपने बिज़नेस के बारे में बात कर सकते हैं । बिज़नेस प्लान के बारे में baat कर सकते हैं । लेकिन याद रहे बिज़नेस प्लान कभी भी आपको उन्हें msg पर नही दिखाना है । 
 
इसीलिए आपने उनका नंबर मांगा है । आप चाहे तो मीटिंग कर सकते हैं । या फिर वीडियो कॉल के जरिये प्लान बता सकते हैं। इस तरह से आप facebook se online prospeting कर सकते हैं । अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कर सकते हैं ।और काम टाइम में अपनी एक अच्छी team build कर सकते हैं । 
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को दूसरों तक जरूर पहुँचाईयेगा ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके या फिर अपने सभी downline को शेयर कर सकते है। और video देखने के लिए हमारे Youtube चैनेल startupYouth को जरूर subscribe करें । 
थैंक यू सो मुच् । 

टिप्पणियाँ