मेरे बारे में

पेज

Popular Posts

SEARCH

सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Instagram Prospecting | Instagram se Prospecting kaise kare | online prospecting in 2021 |

 

Instagram Prospecting | Instagram se Prospecting kaise kare | online prospecting in 2021 |

Hello स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पर उम्मीद करता हु आप सभी बिल्कुल अच्छे हैं और स्वस्थ हैं । आज का ये article होगा कि 2021 में instagram से online prospecting कैसे करें । network marketing और personal branding कैसे करें ? जिससे के आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉस्पेक्ट्स मिल सके । leads generations मिल सकें। और अपनी branding ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कर सकें । 



         अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो सिर्फ facebook ही स्तेमाल करते हैं instagram पर नही हैं ,लेकिन हम बता दें के instagram एक बहुत ही highly visual paltform है और facebook के देखते अभी instagram पर compitition कम है business growth के chances ज्यादा हैं । और सबjसे अच्छी बात ये है कि facebook के comparison में instagram पर ingagement बहुत ज्यादा है । आपके पोस्ट आपके content को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकते हैं । कम टाइम में । 

इस लिए अगर आप network marketing से जुड़े हैं तो आपको instagram पर prospecting स्टार्ट कर देना चाहिए । 

 तो चलिए जानते हैं पूरे process को step by step । 

बिल्कुल basic से start करते हैं । 



सबसे पहले बात करते हैं instagram bio के बारे में ।

ये एक ऐसा section होता है जिससे लोगो को आपके बारे में जानने में हेल्प मिलती है । आपकी profile का बायो section ही आपके बारे में सब कुछ बताता है । 




1.Your Profile Photo  आपको एक profile picture set करनी है । क्योंकि आपकी profile picture ही पहली ऐसी चीज है जिससे prospects पहली बार मे नोटिस करते हैं । 

और आपको देखते हैं और आपकी profile को विजिट करते हैं । इसलिए अपनी एक अच्छी सी Profile picture  जरूर लगाएं जो attractive हो professional हो और हैप्पी gesture वाली हो । 




2.Your Username : आपका username atleast 30 charactors का होना चाहिए और थोड़ा अलग और unique होना चाहिए आप चाहे तो उसे खुद से भी choose कर सकते हैं।

कोशिश ये कीजिये कि आपका username थोड़ा easy हो और उसमें ज्यादा numeric words न हों । 

इसलिए सबसे बेहतर यही होगा कि आप अपना नाम use करें। जिससे लोग आपकी profile को easily search कर सकें । 

अब बढ़ते हैं अगले point की तरफ । 


3.Your Bio : आप जब प्रोफाइल edit के section पर टैप करते हैं । तो आपको वहां पर एक बायो का ऑप्शन मिलता है आपको ये फीचर जरूर स्तेमाल करना चाहिए । ताकि prospects को आपके बारे में जानकारी मिल सके उन्हें आपका bio पढ़कर ये लगना चाहिए कि आपको follow करने से उन्हें benefit मिल सकता है   । इसलिए आपको अपनी bio में अच्छी details देनी चाहिए । approachable वर्ड्स का use करना चाहिए । ताकि वे आपको इग्नोर न  कर सके ।

 


4.Add Your Links : अगर आप एक network marketer हैं तो आपको एक वेबसाइट जरूर बनाना चाहिए या फिर एक blog या youtube channel जैसे कि मैंने बनाया है । इससे आप और ज्यादा लोगों तक reach out कर पायंगे । फिर आपको अपनी वेबसाइट , facebook page , का लिंक आपको instagram की प्रोफाइल में जरूर mention करना चहिये । जिससे कि आप लोगों के साथ हर जगह से connect कर पाएंगे। इससे लोगों का ट्रस्ट आप पर बढ़ता जाएगा । और प्रोस्पेक्टिंग करना और ब ज्यादा इजी हो जाएगा । 

आल चाहे तो linktree का use कर सकते हैं ।

इससे आप multiple लिंक्स का use कर सकते हैं । 



5.Relevent & Quality Post : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि instagram एक highly visual प्लेटफार्म है । आपके अच्छे post ही आपका impression बढ़lते हैं । इसलिए आपको हमेशा अच्छे और क्वालिटी पोस्ट ही करने चाहिए । 

और ऐसा करना कोई मुश्किल काम नही है । अगर आपके पास एक ठीक ठाक मोबाइल ब है और आपको थोड़ी सी editing ब अति है तो आप एक अच्छा पोस्ट रेडी कर सकते हैं । ध्यान रखना है कि आपका पोस्ट ऐसा होना चाहिए जिससे कि लोगों को आपके post से लर्निंग मिल सके और वैल्यू प्रोवाइड हो सके । आप चाहे तो कुछ आइडियाज शेयर कर सकते हैं । इससे आपके post को रीच मिल सके । 



6.Posting Strategy : पोस्ट को upload करने का सही तरीका ओर time सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होता है । इस बीच में आपको ज्यादा reach मिलता है । अगर आप seminar attend करते हैं । या meeting  करते हैं तो वहां की एक फोटो लेकर डाल सकते है । इससे भी बहुत effect पड़ता है।  लोग आपके बारे में जानने के लिए बहुत curious होते हैं । ध्यान ये रखना है के आपके जो भी पोस्ट हो वो knowledgeable हों ।


7.Relevent Hashtags : आपको एक चीज बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए और वो है Hashtags। Hashtags से आपके पोस्ट को ज्यादा reach मिलती है और ज्यादा engagements मिलता है । आपको बस ध्यान ये रखना है कि आपको अपने बिज़नेस या अपने वर्क या फिर अपने पोस्ट से रिलेटेड hashtags ही use करने हैं । spam बिल्कुल नही करना है । और अगर आप trending hashtags का use करते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही beneficial होगा । 





8.Highlits : जैसा कि आप सब जानते हैं कि जो लोग भी instagram  use करते हैं । की story 24hrs के बाद हट जाती है लेकिन background में रहती है । सिर्फ top bar से हटती है । उसको आप किसी भी time highlight करके अपने profile visitors को दिखा सकते हैं । आपकी profile की bio के नीचे जो गोल circle बने होते हैं। वही आपकी profile के highlights होते हैं । इसके जरिये आप कोई भी information highlight करके दिखा सकते हैं । 



9.Use Story Featuresये एक बहुत ही important feature है । useful feature है instagram का इसे snapchat से inspire होकर instagram में लिया गया है । story में जो भी post करते हैं चाहे वो इमेज हो या video वो 15 sec तक चलती है । और ये कि24hrs तक रहती है फिर हट जाती है । जितने भी insta expert हैं वो सभी story feature को use करने के लिए कहते हैं । अगर आप daily बेसिस पर story use करते हैं । फिर आपको ज्यादा लोग नोटिस कर paynge । और एक और अच्छी बात ये है कि जब आपके username से related या similar कोई और नाम search किया जाता है । तो वहां search list में आपकी profile पिक्चर के राउंड सर्किल में आपकी स्टोरी भी हाईलाइट होती है । जो कि प्रॉस्पेक्ट्स को attract करती है । आप स्टोरी में अपने आइडियाज शेयर कर सकते हैं । कोई question कर सकते हैं । polls को use कर सकते हैं । engagements  बढ़ेंगे और interactions बढ़ेंगे। 


10.Add Your Location : ये एक बहुत ही


जरूरी useful feature होता है । इसे अधिकतर लोग भूल जाते है या ignore कर देते हैं । पर ऐसा बिल्कुल नही  करना है आपको । लोकेशन use करने से आपकी लोकल audiance connect होती है । एयर आपके पोस्ट और ज्यादा लोगों तक reachout कर पाते हैं ।

इन सभी स्टेप्स को अगर आप follow करते हैं तो बहुत कम टाइम में आप देखेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे interact करने लगे हैं । और इसी तरह से आप instagram prospecting कर सकते हैं । 

तो ये था 2021 में instagram से prospecting करने का आसान सा तरीका जिससे आप बहुत कम समय मे सही तरह से ज्यादा लोगों को तक पहुच पायंगे  । और एक अच्छी टीम को build कर पायंगे ।


BONUS TIPS FOR YOU 


  • आपको धैर्य रखना होगा एक दिन में आपको positive response नही मिल जायँगे । 

  • आपको अपनी communication skills को ज्यादा से ज्यादा improve करते रहना चाहिए । 

  • जब भी आप किसी से बात करें तो बिल्कुल कॉन्फिडेंस में बात करें। और बढ़ चढ़ के बात न करें । 

  • किसी से भी बात करें तो तुरंत बिज़नेस प्लान के बारे में बात न करें । पहले prospects को समझे । 

  • एक अच्छा relation बिल्ड करें । ट्रस्ट बिल्ड करें । 


उम्मीद करता हु जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इससे आपको बहुत हेल्प मिली होगी । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो comment बॉक्स में जरूर लिखें । 

और आप हमारे वीडियो को देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल भी subscribe कर सकते हैं । 

Thank You । 



टिप्पणियाँ